Google Maps अब ले सकता है आपकी जान जाने कैसे , Google Maps ने बताया ऐसा रास्ता कि व्यक्ति की हो गई मौत, 20 फीट नीचे जा गिरी कार !
गूगल मैप्स में कई फीचर्स दिए गए हैं जो इसे यूनीक बनाते हैं। लेकिन गूगल मैप के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
जरा सोचिए, अगर गूगल मैप आपको रास्ते में धोखा दे दे, तो क्या होगा? एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें उत्तरी कैरोलिना के एक व्यक्ति फिलिप पैक्सन की मृत्यु हो गई। दरअसल, उस व्यक्ति ने गूगल मैप के निर्देशों का पालन किया। इस दौरान हिकॉरी में एक टूटे हुए पुल पर उसने कार चढ़ा दी। इस पुल पर मैप ने चलने को कहा जिसके चलते गाड़ी 20 फीट नीचे गिर गई। इससे पैक्सन की मौत हो गई।
इसलिए मैप के साथ साथ सामने रोड पर भी नजर रखना जरुरी है और साथ ही साथ चढ़ई वाले रोड पर रात में धीमे चले जिससे आपके आगे आने वाले सड़क को सही से देख पाएं क्योकि गाड़ी के अंदर से चढ़ाई वाले रोड दूर तक नहीं दिखता है , पहाड़ो पर रोड हर साल बरसात या बारिश में बाह जाते हैं जिसको गूगल अपडेट नहीं कर पता है आपको पुराना रास्ता ही बता देता है जिससे गाड़ी दुर्घटना होने के चांस बढ़ जाते हैं | क्योकि सरकार को हर साल पहाड़ो को काट कर फिर से वो रास्ते बनाने पड़ते हैं जिसे रुट चेंज हो जाता है |
यह भी पढ़ें :- डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं ?
घरवालों ने गूगल पर किया केस
पैक्सन के परिवार ने Google के खिलाफ मुकदमा दायर किया और शिकायत में बताया की Googleमैप ने उन्हें गलत रास्ता बता दिया । पैक्सन की गाड़ी पिछले साल सितंबर में पुल से नीचे गिर गयी थी । पत्नी एलिसिया ने दावा किया कि वह अपनी बेटी के जन्मदिन मना के घर जा रहे थे तभी गूगल मैप्स ने उन्हें स्नो क्रीक ब्रिज से जाने को कहा स्नो क्रीक ब्रिज पार जाते ही गाड़ी निचे खायी में गिर गयी जबकि यह पुल 2013 में ढह गया था और उसपर आना जाना बंद हो चुका था ||
पत्नी एलिसिया का कहना है की गूगल जीपीएस डायरेक्शन के जिम्मेदार लोगों ने जीवन की परवाह क्यों नहीं की जबकि कई लोग उस रूट पर जा कर फस गए थे और लोगों ने मैप के रूट को सही करने के लिए फीडबैक भी दिए थे गूगल मैप पर |
गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को पैक्सन परिवार के प्रति सहानुभूति है। पहले भी कई वर्षों तक लोगों ने गूगल मैप्स को यह बताया है कि गूगल को अपनी डायरेक्शन को अपडेट करनी की जरूरत है। प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य मैप्स में सटीक रूटिंग जानकारी देना है और कंपनी इसका रिव्यू कर रही है।