WhatsApp पर ऐसे बनाएं अपना चैनल, यह है सिलेब्रिटीज को फॉलो करने का तरीका
ऐसे बनाएं अपना वॉट्सऐप चैनल
अगर आपको वॉट्सऐप पर अपना वॉट्सऐप चैनल शुरू करना है, जिसे बाकी यूजर्स फॉलो कर पाएंगे तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– अपने फोन में वॉट्सऐप ओपेन करें और Updates टैब में जाएं।
– इसके बाद आपको बड़े से ‘+’ आइकन पर टैप करने के बाद New Channel का चुनाव करना होगा।
– Get Started पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें।
– आपसे चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और आइकन चुनने को कहा जाएगा। इस जानकारी के साथ अपने चैनल को कस्टमाइज करना होगा।
– आखिर में Create Channel पर टैप करने के बाद आपका चैनल तैयार हो जाएगा और आप इसका लिंक बाकियों के साथ शेयर कर सकेंगे।
चैनल्स फॉलो या क्रिएट करने का विकल्प अगर आपको अब तक नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एंड्रॉयड और iOS पर यह फीचर अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।
How to create whatsapp channel in hindi
अब यहां पर आपको + आईकन पर टैप करें,
- इसके बाद आपको चैनल बनाएँ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- इसके बाद आपको Get Started / शुरू करें का विकल्प मिलेगा जिस आपको टैप करना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे प्रॉम्प्ट्स को फ़ॉलो करना होगा,
- अब यहां पर आपको चैनल बनाने के लिए चैनल को कोई नाम देंना होगा जिसे आप जब चाहें चैनल का नाम बदल सकते हैं.
- इसके बाद आपको अपने चैनल को कस्टमाइज़ करना होगा जिसके तहत आप अपने चैनल को कस्टमाइज़ करने के लिए विवरण और फ़ोटो जोड़ सकते हैं,
- चैनल का विवरण जोड़ें: चैनल फ़ॉलो करने वाले यूज़र्स की जानकारी के लिए कुछ शब्द विवरण के तौर पर लिखें, ताकि वे जान सकें कि चैनल किस बारे में है.
- फ़ोटो लगाएँ: अपने फ़ोन या वेब के ज़रिए चैनल की फ़ोटो लगाएँ ताकि आपके चैनल को अलग से पहचाना जा सके और
- अन्त में आपको चैनल बनाएँ पर टैप करना होगा जिसके बाद आपको चैनल बनकर तैयार हो जायेगा आदि।
उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से व्हाट्सअप पर अपना चैनल बना सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
स्टेप्स फॉलो करते हुए कर पाएंगे यूज
नया चैनल्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– वॉट्सऐप ओपेन करें और सबसे नीचे दिख रहे टैब्स में से Updates पर टैप करें।
– इसके बाद स्क्रीन पर कई चैनल्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी चैनल का नाम सर्च भी कर सकेंगे।
– जो चैनल फॉलो करना चाहते हैं, उसके नाम के सामने दिख रहे ‘+’ आइकन पर टैप करना होगा। इसका प्रोफाइल और डिस्क्रिप्शन देखना चाहें तो चैनल के नाम पर टैप करें।
– अब आपको चैनल्स में आने वाले अपडेट्स इसी Updates सेक्शन में दिखने लगेंगे।
– किसी अपडेट पर रिऐक्शंस के जरिए प्रतिक्रिया देने के लिए उसपर लॉन्ग टैप करना होगा।
वॉट्सऐप ने नए फीचर की के साथ यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखा है और यूजर्स की पर्सनल जानकारी किसी चैनल के अन्य फॉलोअर्स और एडमिन्स से पूरी तरह छुपी रहेगी। किसी एक फॉलोअर को दूसरे फॉलोअर के बारे में जानकारी ऐक्सेस करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें :- अब केजरीवाल और मोदी से whatsapp पर सीधे बात करें