अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें, सिबिल स्कोर क्या है, वर्ष 2000 में स्थापित, TransUnion CIBIL (क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड) भारत की सबसे पुरानी और प्रसिद्ध क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी है। लिए गए लोन, लेन देने , क्रेडिट अंक तथा क्रेडिट रिपोर्ट के आधार पर किसी व्यक्ति की CIBIL बनता है , इसमें कई प्रकार के लोन भी शामिल होते है सिबिल रिपोर्ट (CIBIL Report) में उन सभी लोन की पूरी जानकारी होती है जिसे किसी ने लिया है. इनमें होम लोन, ऑटो लोन, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, ओवरड्राफ्ट सुविधा आदि आते हैं. .
ऋणदाता इस रिपोर्ट पर एक नज़र डालते हैं ताकि यह तय किया जा सके कि वे आवेदक को पैसा उधार देना चाहिए या नहीं।
सिबिल स्कोर क्या है?
CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है जो आपकी साख का प्रतिनिधित्व करती है। यह 300 से 900 तक होता है आमतौर पर 700 से ऊपर का कोई भी स्कोर उत्कृष्ट माना जाता है और आपको इसे 700 से ऊपर बनये रखना चाहिए।
एक उच्च CIBIL स्कोर बताता है कि एक उधार लेने के बाद आप कितने जिम्मेदार और अनुशासित तरीके से उसे भर देते हैं। ऋण या लोन देने वाली बैंक हमेशा ऐसे ग्राहकों को लोन आसानी से दे देते हैं ।
700+ सिबिल स्कोर के साथ, आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं यदि आपके पास 750+ का स्कोर है तो आप बैंक से काम ब्याज पर लोन ले सकते हैं , अच्छा सिबिल स्कोर वालो को कई बैंक बिना कहे ही १ से 2 प्रतिसत काम ब्याज पर लोन दे देते हैं
आसान भाषा में कहें तो CIBIL स्कोर एक तीन अंकों की संख्या है, इसकी संख्या 300 से 900 के बीच होती है। 600 से 649 के बीच खराब, 650 – 699 ठीक, 700 – 749 के बीच अच्छा और 750 से ऊपर बेतरीन माना जाता है।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
आपकी CIBIL रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए कुछ सरल चरण नीचे दिए गए हैं:
- स्टेप 1– सिबिल की वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप दो– होम पेज पर आपको नाम, नंबर, ईमेल एड्रेस और पैन डिटेल जैसी जरूरी जानकारियां देनी होंगी।
- स्टेप 3– अपने क्रेडिट कार्ड और ऋण के बारे में सभी प्रश्नों को सही ढंग से भरें जिसके आधार पर आपके सिबिल स्कोर की गणना की जाएगी। एक पूर्ण क्रेडिट रिपोर्ट के बाद तैयार किया जाएगा।
आपके सिबिल स्कोर की जांच करने के लिए कुछ मुख्य कदम उठाने होंगे-
- चरण 4– अगर आपको साल में एक से ज्यादा रिपोर्ट चाहिए तो आपको विभिन्न पेड सब्सक्रिप्शन का सुझाव दिया जाएगा।
- चरण 5– यदि आप सशुल्क सदस्यता के लिए जाना चाहते हैं, तो आपको स्वयं को प्रमाणित करना होगा। आपको अपने पंजीकृत खाते पर एक ईमेल प्राप्त होगा। लिंक पर क्लिक करें और ईमेल में दिए गए वन-टाइम पासवर्ड को दर्ज करें।
- चरण 6– आपको पासवर्ड फिर से बदलना पड़ सकता है। एक बार जब आप लॉग इन करते हैं, तो आपके सभी व्यक्तिगत विवरण ऑटो-पॉप्युलेट हो जाएंगे। अपना संपर्क नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- चरण 7– सबमिट करने के बाद, आपको क्रेडिट रिपोर्ट के साथ अपना सिबिल स्कोर मिल जाएगा।
सुनिश्चित करें कि आप केवल अपने स्कोर की जांच नहीं करते हैं। अपनी रिपोर्ट में सभी सूचनाओं की समीक्षा और निगरानी करें। यदि कोई त्रुटि नजर आती है तो उसे ठीक कराएं।
फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें ?
बैंक से सिबिल स्कोर चेक करने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता. यदि आप किसी तरह का लोन ले रहे हैं बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार चार्ज लगा सकता है. वैसे आजकल आप कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट जैसे बैंक बाजार,पैसा बाजार, बजाज फिनसर्व, नवी ऐप, मनी व्यू इत्यादि अन्य के माध्यम से Free में ही अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं.
Google Pay और Paytm पर CIBIL स्कोर कैसे चेक करें ?
प्रोसेस बताने से पहले आपको बता दें कि सिबिल की फुल फॉर्म Credit Information Bureau (India) Limited है। इसकी संख्या 300 से 900 के बीच होती है। 600 से कम वाला खराब सिबिल स्कोर माना जाता है। वहीं, 600 से 649 के बीच भी खराब, 650 से 699 के बीच ठीक, 700 से 749 के बीच अच्छा और 750 से ऊपर बेतरीन माना जाता है।
Google Pay पर ऐसे चेक करें सिबिल स्कोर
1. अपने मोबाइल में Google Pay ऐप ओपन करें।
2. मनी टैब पर क्लिक करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करके ‘चेक योर सिबिल स्कोर’ ऑप्शन पर टैप करें।
4. अपना नाम एंटर करें।
5. अब ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
6. अपनी पहचान वेरिफाई करके आगे बढ़ें।
7. इसके बाद अब आपको फोन की स्क्रीन पर सिबिल स्कोर दिखने लगेगा।
Paytm पर ऐसे चेक करें सिबिल स्कोर
1. अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप ओपन करें।
2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करके लोन एंड क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
3. यहां आपको ‘Free Credit Score’ ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें।
4. अब आपको सिबिल स्कोर दिखने लगेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ऊपर बताए दोनों पेमेंट ऐप के जरिए सिबिल स्कोर चेक करने के अलावा ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप इन ऐप्स के जरिए बिजली के बिल का भुगतान करने से लेकर लोन तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक से सिबिल स्कोर कैसे चेक करवाए ?
अगर आप बैंक से सिबिल स्कोर चेक करवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित के डॉक्यूमेंट होने चाहिए:
- 1. ओरिजिनल आधार कार्ड
- 2. ओरिजिनल पैन कार्ड
- 3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- 4. लोन लेने के लिए कोई भी एक रीजन
- 5. मोबाइल नंबर
बैंक से सिबिल स्कोर चेक करने के लिए एलिजिबिलिटी
बैंक सिबिल स्कोर चेक करने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होता है जिसके बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी हुई है :
- 1. सबसे पहले तो आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- 2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए
- 3. आवेदक के पास में और उसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है
- 4. आवेदक का बैंक खाता किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खाता होना चाहिए
- 5. अगर आवेदक ने कोई क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है तो उसके क्रेडिट बिल भी होना चाहिए
- 6. अगर आवेदक ने लोन लिया हुआ है तो उसकी पेमेंट की हुई रसीद भी होनी चाहिए.
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं
आपका सिबिल स्कोर लो है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें:
- एक समय पर कई लोन न लें।
- लिए गए लोन की EMI का समय पर करें भुगतान।
- लंबे समय के लिए लोन न लें।
- लोन गारंटर न बनें।
सिबिल स्कोर को कैसे ठीक करें
एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखना ज़रूरी है क्योंकि जब लोन की जरूरत होती है तो आप आसानी से कुछ जानकारी भरकर तुरंत बैंकिंग वेबसाइट से लोन ले सकते हैं. सिबिल स्कोर को निम्नलिखित तरीकों से सुधार सकते हैं.
- 1. अपने क्रेडिट हिस्ट्री सही बनाए रखें
- 2. वक्त पर अपनी बकाया राशि चुकाते रहे
- 3. बकाया हमेशा कम रखें
- 4. क्रेडिट मिक्स को सही तरीके से मेंटेन करें
- 5. मॉडरेशन में नए क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें
- 6. अपनी गारंटी, ज्वाइंट अकाउंट, सिक्योरिटी पर हमेशा ध्यान रखें.
- 7. पूरे साल अपने क्रेडिट हिस्ट्री की निगरानी करें
PAN नंबर से CIBIL स्कोर कैसे चेक करें | CIBIL Score Check Free online by PAN Number Fee
आप किसी भी app पर जो upi से चलती हैं जैसे की सिबिल.कॉम, paytm, गूगलपे, पैसाबाज़ार.कॉम, एवं phonepe अदि पर जा कर देख सकते हैं
सिबिल स्कोर फ्री में ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं?
आप किसी भी app पर जो upi से चलती हैं जैसे की सिबिल.कॉम, paytm, गूगलपे, पैसाबाज़ार.कॉम, एवं phonepe अदि पर जा कर देख सकते हैं
credit score vs cibil score
क्रेडिट स्कोर आवर सिबिल स्कोर दोनों एक ही हैं अलग अलग बैंक और लोन कंपनी में इसे अलग अलग भाषा में प्रयोग किया जाता है || क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर से ही पता चलता है की आपको लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा तथा उस लोन पर कितना ब्याज देना पड़ेगा |
1 thought on “सिबिल स्कोर कैसे चेक करें”