lost pan card kaise download kare, duplicate pan card kaise nikale

डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे निकालें ? पैन कार्ड की दूसरी कॉपी कैसे अप्लाई करें ?

Tech News Hindi MARKET NEWS Others TIPS & TRICKS

खो गया है PAN Card तो आज ही ऑनलाइन डाउनलोड करें e-PAN, आसान है तरीका ,

डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे निकालें ? पैन कार्ड की दूसरी कॉपी कैसे अप्लाई करें ?क्या हम दूसरा पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं, डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें,डुप्लीकेट पैन कार्ड की फीस क्या है, Pan card khone par kya kare : अगर आपका पैन कार्ड खो गया है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है बस आपको बताये गए कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा सबसे पहले आप ये जान ले की डुप्लीकेट पैन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ई-फाइलिंग वेबसाइट से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए उसमे इंटरनेट भी चलना चाहिए तो आइये जानते हैं पैन कार्ड खोने के बाद क्या करें

Download duplicate pan card online official website

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाना होगा

इसी वेबसाइट पर आपको सब देखने को मिलेगा जहाँ से आप अपना ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार कार्ड का उपयोग कर डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए चार स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे |

  1. चरण 1: https://www.tin-nsdl.com/ वेबसाइट पर जाएं।
  2. चरण 2: अपना आधार नंबर, पैन और जन्म तिथि दर्ज करें
  3. चरण 3: सुरक्षा कोड दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
  4. चरण 4: अगले पेज पर आप ओटीपी जनरेट करने का विकल्प चुन सकते हैं।
duplicate pan card kaise nikale


पैन कार्ड की दूसरी कॉपी कैसे लें?

  • सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.tin-nsdl.com/) पर जाना होगा।
  • खुले हुए पेज में पूछी गयी जानकारी को जैसे- पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि, जीएसटीएन कोड , और कैप्चा कोड भरें।
  • अब आपको पेज सबमिट कर देना है।
  • ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए शुल्क 8.26 रूपये है।


क्या हम दूसरा पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं?

नहीं आप दूसरा पैन कार्ड नहीं रख सकते , आयकर विभाग के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति एक से अधिक पैन नहीं रख सकता है । आप एक पैन कार्ड के दो कॉपी रख सकते हैं पर एक ही व्यक्ति के नाम के दो अलग अलग पैन कार्ड नहीं रख सकते |


क्या पैन कार्ड दोबारा बनवा सकते हैं?

हाँ आप अपना दूसरा पैन कार्ड बनवा सकते हैं पर उसे डुप्लीकेट पैन कार्ड के नाम से जाना जाता है या इसे पैन कार्ड की दूसरी प्रति भी कह सकते हैं |

आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है तो उसे दोबारा बनवाने के लिए उसे डुप्लीकेट पैन कार्ड के रूप में बनवा सकते हैं । यदि पैन कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो दूसरी बार भी आप उसे बनवा सकते हैं जो की पहले पैन कार्ड की कॉपी ही रहेगी नई पैन कार्ड के रूप में नया पैन नंबर नहीं मिलेगा । सरकार की ओर से अधिकृत NSDL और UTI-ITSL दोनों ही वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं ।

पैन कार्ड कितने बार बनवा सकते हैं?

आप अपना पैन कार्ड एक बार ही बनवा सकते हैं पर यदि आपका पैन कार्ड खो गया है या ख़राब हो गया है वो उसे आप दोबारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं जिसे डुप्लीकेट पैन कार्ड या दूसरी छाया प्रति कहा जाता है जो की पहले पैन कार्ड की तरह सब जगह मान्य होता है | आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड अवैध माने जाएंगे |


डुप्लीकेट पैन कार्ड की फीस क्या है?

डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको 93 रुपये + 18% GST टोटल 110 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है । यदि Indian PAN card को विदेशी एड्रेस पर मंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको GST + डिस्पैच चार्ज सहित 1011 रुपए का भुगतान करना पड़ता है |

डुप्लीकेट पैन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगेगा?

उत्तर. डुप्लीकेट पैन कार्ड Apply करने के बाद 15-20 दिनों के अंदर ही आपको डुप्लिकेट पैन कार्ड मिल जाएगा जो की आपके बताये गए पते पर भेजा जाता है |


मुझे पैन कार्ड जल्दी कैसे मिल सकता है?

अर्जेंट पैन कार्ड आपको e-filling के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/) पर 5 मिनट में मिल जायेगा । बस आपको सबसे पहले वेबसाइट पर जा कर सारा इनफार्मेशन भरना पड़ेगा और ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करना पड़ेगा उसके बाद आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें

https://blog.adolx.com/2023/09/25/court-marriage-process-in-hindi
https://blog.adolx.com/2023/09/21/delete-photo-wapas-kaise-laye
https://blog.adolx.com/2023/09/22/wrong-google-map-death-kill

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *