क्या आपके ये सवाल हैं ?
phonepe se paise wapas kaise laye
paytm se paise wapas kaise laye
बैंक अकाउंट से पैसे निकल गए क्या करें, phonepe se paise wapas kaise laye, गलत खाते में भेजे गए पैसे वापस कैसे पाएं, मनी ट्रांसफर की शिकायत कैसे करें, ऐसे पाएं अपना पैसा वापस अबसे पहले गूगल पे पेमेंट प्लेटफॉर्म (Google Pay), फोन पे (Phone Pay), पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) के कस्टमर केयर पर कॉल करें. वहां ट्रांजेक्शन डिटेल शेयर करके कंप्लेन दर्ज करें. इसके अलावा अपने बैंक में कंप्लेन दर्ज करें. अगर आपके साथ फ्राड या स्कैम हुआ है तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल कर के शिकायत करें और साथ ही साथ https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर File a complaint में जा कर अपने प्रमाण प्रस्तुत करें |
flipkart se paise wapas kaise laye
अपने फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप पर जाएँ जो भी ख़रीदा है उसे रिटर्न की रिक्वेस्ट डालें। इसके बाद फ्लिपकार्ट की ‘प्रोडक्ट रिटर्न टीम’ आगे की कार्यवाई करेगी अगर आपका रिटर्न या आर्डर कैंसल कन्फर्म होता है तो पैसे वापस आपके बैंक में आ जायेंगे । आपने जिस केटेगरी का प्रोडक्ट आर्डर किया हुआ है उसी के अनुसार आप रिप्लेसमेंट या रिफंड में से किसी एक को चुन सकते हैं.
ऑनलाइन स्कैम या साइबर क्राइम का शिकारहो गए हैं तो यह घर बैठे रिपोर्ट करने का तरीका है
गलत खाते में भेजे गए पैसे वापस कैसे पाएं?
यदि आपके साथ फ्राड या स्कैम हुआ है तो साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल कर के शिकायत करें और साथ ही साथ https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जा कर complaint करें |
RBI ने भी गाइडलान में यह साफ किया है कि अगर आपने किसी गलत अकाउंट में पैसा भेज दिया है तो आपको bankingombudsman.rbi.org.in पर शिकायत करनी होगी। इसके साथ ही आपको एक अप्लीकेशन भी अपने बैंक में जमा करना होगा। इसमें आपको अकाउंट नंबर, नाम और जिस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है उसकी पूरी डिटेल देनी होगी।
UPI frauds complaints
upi frauds complaints
ऑनलाइन पेमेंट गलत हो जाए तो क्या करें?
यदि UPI और नेट बैंकिंग से गलत खाता नंबर पर पेमेंट हो गया है तो सबसे पहले 18001201740 पर इसकी शिकायत दर्ज कराएं. इसके बाद संबंधित बैंक जाएं और फार्म भरकर इसकी जानकारी दें. अगर बैंक मदद करने से मना कर दे तो इसकी शिकायत bankingombudsman.rbi.org.in पर करें.
फोनपे से रिफंड मिलने में कितना समय लगता है?
PhonePe पर पेमेंट तभी सफल होता है जब हमें रिसीवर के बैंक से यह कन्फर्मेशन मिलता है कि पैसा उनके पास पहुंच गया है। बैंक आमतौर पर UPI पेमेंट के लिए तुरंत रिसीवर के खाते में पैसा जमा कर देते हैं। किन्हीं मामलों में, तकनीकी समस्याओं के कारण, उन्हें पेमेंट की तारीख से पैसा जमा करने में 5 दिन तक का समय लग सकता है।
ऑनलाइन स्कैम या साइबर क्राइम का हो गए शिकार? यह है घर बैठे रिपोर्ट करने का तरीका
स्कैमर्स तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हुए कभी लालच देकर तो कभी डराकर इंटरनेट यूजर्स को स्कैम का शिकार बनाते हैं। इन दिनों पार्ट-टाइम जॉब देने के नाम पर और यूट्यूब वीडियोज लाइक करने के बदले पैसे देने की बात कहते हुए तेजी से स्कैम्स हो रहे हैं। किसी तरह का साइबर क्राइम होने या फिर ऑनलाइन स्कैम होने की स्थिति में घबराने के बजाय 24 घंटे के अंदर इसे पुलिस में रिपोर्ट करना चाहिए। आप नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर जाकर भी इसे रिपोर्ट कर सकते हैं।
क्या है नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल?
सरकार की ओर से ऑनलाइन स्कैम और साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने का आसान विकल्प देने के लिए यह पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जाकर इंटरनेट यूजर्स हर तरह का साइबर क्राइम रिपोर्ट कर सकते हैं। बच्चों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले साइबर क्राइम्स भी यहां रिपोर्ट किए जा सकते हैं। यह पोर्टल 24 घंटे सातों दिन काम करता है और इसके लिए डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर (1930) भी उपलब्ध है।
क्या है नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल?
ये स्टेप्स फॉलो करें ठगे हुए पैसे आएंगे वापस
– सबसे पहले वेब ब्राउजर ओपेन करने के बाद आपको https://cybercrime.gov.in वेबपेज पर जाना होगा।
– यहां होम पेज पर आपको ‘File a complaint’ विकल्प दिख जाएगा।
– अगले पेज पर आपको कुछ निर्देश दिखाए जाएंगे और आपको ‘Report other cybercrime’ पर क्लिक करना होगा।
– यहां ‘Citizen Login’ विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको नाम, ईमेल ID और फोन नंबर जैसी जानकारी एंटर करनी होगी।
– रजिस्टर्स फोन नंबर पर आने वाला OTP एंटर करने के बाद आपको captcha भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
– अगले पेज पर उस स्कैम या साइबर क्राइम की जानकारी देनी होगी, जिसका आप शिकार हुए हैं। पूरी जानकारी विस्तार से लिखने के बाद इसे रिव्यू करने का विकल्प मिलेगा।
– आखिर में सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको उस स्कैम या साइबर क्राइम से जुड़ी फाइल्स अपलोड करनी होंगी।
सरकार की ओर से ऑनलाइन स्कैम और साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने का आसान विकल्प देने के लिए यह पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर जाकर इंटरनेट यूजर्स हर तरह का साइबर क्राइम रिपोर्ट कर सकते हैं। बच्चों और महिलाओं के खिलाफ होने वाले साइबर क्राइम्स भी यहां रिपोर्ट किए जा सकते हैं। यह पोर्टल 24 घंटे सातों दिन काम करता है और इसके लिए डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर (1930) भी उपलब्ध है।
Online Money Transfer Tips | ऑनलाइन पैसे भेजते वक्त ध्यान रखें ये 7 बातें
- जल्दबाजी में ना करें पैसे ट्रांसफर
- एक बार गूगल पर सर्च करें नंबर
- यूपीआई की जगह NEFT/IMPS का करें इस्तेमाल
- अपने जानकर को ही UPI से पैसे भेजें
- बार-बार फोन आए तो सतर्क रहें
- एक बार ट्रूकॉलर पर भी सर्च कर ही लें
- जीएसटी नंबर या चेक से भुगतान के बारे में बात करें
मनी ट्रांसफर की शिकायत कैसे करें?
जब भीUPI और नेट बैंकिंग से गलत तरीके से पैसे निकले हैं तो सबसे पहले 18001201740 पर इसकी शिकायत दर्ज कराएं. फिर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें साथ ही साथ https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर complaint करें |
आरबीआई दिशानिर्देशों के अनुसार, आपको सबसे पहले गलत लेनदेन के मुद्दे की सूचना अपने भुगतान सेवा प्रदाता की ग्राहक सेवा सहायता टीम को देनी होगी। गलत ट्रांसफर का प्रासंगिक प्रमाण, जैसे भुगतान का स्क्रीनशॉट, सबमिट करें और जिस यूपीआई ऐप का आप उपयोग कर रहे हैं उसकी ग्राहक सेवा टीम के सामने समस्या उठाएं।
डुप्लीकेट पैन कार्ड कैसे निकालें ? पैन कार्ड की दूसरी कॉपी कैसे अप्लाई करें ?