bharat me ghumne ki jagah

भारत में घूमने की जगह कौन-कौन सी है

LIFE & Health Review Uncategorized WORLD-NEWS

क्या आप ये खोज रहे हैं ,भारत में घूमने की जगह कौन-कौन सी है, घूमने के लिए सबसे अच्छा प्लेस कौन सा है, भारत में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें, भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह कौन सी है, भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह, भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह कौन सी है

  • भारत में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें
  • भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह
  • भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह कौन सी है

मैं पूरे भारत का भ्रमण करना चाहता हूँ, खासकर के प्राकृतिक जगहों को विस्तार से देखना, समझना और जानना चाहता हूँ. इसमें कितना खर्चा आएगा?

आप पूरे भारत का भ्रमण करना चाहते हैं और खासकर प्राकृतिक स्थानों को विस्तार से देखना, समझना और जानना चाहते हैं. यह तो बहुत अच्छी बात है,

अच्छा है कि आपने यह तो पूछ लिया कि इसमें कितना खर्चा आयेगा लेकिन एक अत्यन्त महत्वपूर्ण बात के बारे में आपने नहीं सोचा. आपने यह नहीं पूछा कि इसमें समय कितना लगेगा.

सच तो यह है कि पूरे भारत की यात्रा करने के लिये जितना चाहिये उससे कहीं अधिक धन होने के बाबजूद भी धनी से धनी व्यक्ति भी ऐसी यात्रा नहीं कर पाते, क्योंकि किसी के पास इतना समय नहीं है.

पूरे भारत की यात्रा करने के लिये तो पूरी जिंदगी का समय भी कम पड़ सकता है.

दरअसल आज से बहुत साल पहले भारत देश में एक महापुरुष ने आपकी इच्छा को ध्यान में रख कर ही देश की चारों दिशाओं में अनेक ऐसे स्थानों का चुनाव किया था जहाँ प्रकृति की मनोरम छटा के बीच अलौकिक दिव्यता भी विद्यमान है.

आइये आपको कुछ ऐसे स्थान दिखायें जो शंकराचार्य जी ने सदियों पहले स्वयं जाकर देखे थे और लोगों से अनुरोध किया था कि अपने जीवन काल में कम से कम एक बार इन स्थानों की यात्रा करें. शंकराचार्य को भारत में धार्मिक और आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा का प्रेरक माना जाता है.

आइये ऐसे कुछ ख़ास दर्शनीय स्थानों को देखिये.

यह उत्तराखण्ड की चार धाम यात्रा का एक अंश है.

यह वाराणसी में बहती पावन गंगा नदी है.

कर्नाटक राज्य में समुद्र तट पर स्थित मुरुदेश्वर नामक स्थान है.

यह कर्नाटक में ही समुद्र तट पर स्थित गोकरणा नामक पवित्र स्थान है. यहाँ बहुत से प्राचीन मन्दिर हैं.

यह गोकरणा स्थित एक प्राचीन मन्दिर की छवि है. गोकरणा में ऐसे अनेक प्राचीन मन्दिर हैं.

यह रामेश्वरम तीर्थ में स्थित श्री रामनाथस्वामी मन्दिर है.

यह ऋषिकेश नगर के मध्य में बहती पवित्र गंगा नदी है.

यह जम्मू और कश्मीर राज्य में श्रीनगर में शंकराचार्य पहाड़ी पर स्थित प्राचीन मन्दिर है.

नीचे के चित्र में आप देख सकते हैं कि शंकराचार्य मन्दिर से श्रीनगर शहर कैसा दिखता है.

यह द्वारका नगरी है.

यह समुद्र तट के निकट स्थित पावन नगरी जगन्नाथ पूरी है.

तमिलनाडु का पवित्र स्थल कांचीपुरम. दक्षिण भारत में ऐसे भव्य मन्दिर हर जगह मिल सकते हैं.

यह असम की राजधानी गुवाहाटी का माँ कामाख्या मन्दिर है.

कामाख्या मन्दिर नीलाचल पर्वत पर स्थित है. वहाँ से ब्रह्मपुत्र नदी और गुवाहाटी शहर ऐसे दिखते हैं.

यह गुजरात में समुद्र तट पर स्थित सोमनाथ मन्दिर है.

अपना भारत देश ऐसे ही अनेक दर्शनीय स्थानों से भरा है. जैसे कि मैंने पहले भी कहा है इसे देखने, जानने और समझने के लिये एक जीवन पर्याप्त नहीं है. अतः जब भी अवसर मिले (कोरोना काल समाप्त होने के बाद), अपने आस पास के दर्शनीय स्थान अवश्य देखिये. आपके पास इंटरनेट की सुविधा है. बस उसे पूछिये और वह आपको ऐसे कई प्राकृतिक दर्शनीय स्थान बता – सुझा देगा.

यह तस्वीर देखिये. यह जगह असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित परसुराम कुण्ड है. यहाँ ब्रह्मपुत्र नदी की एक प्रमुख धारा लोहित नदी बहती है. ब्रह्मपुत्र नदी की मुख्य धारा का नाम सियांग है. इसके साथ ही दिबांग भी लोहित की तरह एक अन्य मुख्य धारा है. इनके अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश से आने वाली सुबानसिरी और कामेंग नदियाँ भी ब्रह्मपुत्र नदी से मिलती हैं.

नीचे पाँच पन्ने की एक पीडीएफ फाइल है. इसमें शकराचार्य जी की यात्राओं का विवरण है और उन सभी स्थानों की सूची दी गयी है जहाँ शंकराचार्य अपने जीवन काल में गये थे.

http://www.isca.in/IJSS/Archive/v4/i7/5.ISCA-IRJSS-2015-128.pdf

भारत में गर्मी में घूमने की जगह

गर्मी की छुट्टी में कहां पर जाएं

गर्मियों में घूमने के लिए सस्ती जगह देख रहे हैं, तो गोवा, ऋषिकेश, एलेप्पी, जयपुर, उदयपुर, दार्जिलिंग, पांडिचेरी, कसोल, पुष्कर, नैनीताल, जैसलमेर, ऊटी, मैक्लोडगंज, गोकर्ण, लोनावाला, कोडाइकनाल कुछ ऐसी जगह हैं, जो आपको सस्ती पड़ेंगी। सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगह कौन सी हैं?

ठंडी में घूमने की जगह कौन सी है

यदि आप ठंडी में घूमना चाहते है तो इन जगहों पर घूम सकते हैं

भारत में सर्दियों में इन 15 जगहों पर घूम सकते हैं

1. केरल – Kerala

2. कर्नाटक – Karnataka

3. गोवा – Goa

4. कच्छ – Kutch

5. तमिलनाडु – Tamil Nadu

6. राजस्थान – Rajasthan

7. हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradesh

8. दार्जिलिंग – Darjeeling

9. उत्तराखंड – Uttarakhand

10. अरुणाचल प्रदेश – Arunachal Pradesh

11. नागालैंड – Nagaland

12. कश्मीर – Kashmir

13. अंडमान – Andaman

14. लक्षद्वीप – Lakshadweep

15. पुडुचेरी – Pondicherry

भारत में नंबर 1 पर्यटन स्थल कौन सा है?

वैसे भारत में कई सहर हैं पर भारत के एक शहर को रैंकिंग में पहले स्थान पर रखा गया है. ये शहर गोआ, शिमला या मनाली नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का वाराणसी शहर है. जबकि कोच्चि दुनियाभर के पर्यटकों के लिए केंद्र बना हुआ है. पर अब तक सबसे ज्यादा आस्था रखने वाले लोग वाराणसी जाना पसंद कर रहे हैं जो की उत्तर प्रदेश में है २०२२ – २०२३ में टॉप पर रहा है एवं साथ ही साथ मध्यप्रदेश में महाकाल के स्थान उज्जैन भी जाने लगे हैं |

घूमने के लिए सबसे अच्छा प्लेस कौन सा है?

  • मनाली : हिमाचल का खूबसूरत स्थान
  • श्रीनगर : कश्मीर का मुख्य शहर
  • दार्जलिंग : पश्‍चिम बंगाल की खूबसूरत जगह
  • ऊंटी : तलिमनाडु
  • नैनिताल : उत्तराखंड
  • दमण और दीव : अरब सागर गुजरात के पास
  • जैसलमेर : राजस्थान का खास शहर
  • वाराणसी – उत्तर प्रदेश
  • उज्जैन – महाकाल – मध्य प्रदेश

भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह कौन सी है?


भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह

साल 2023 – 2024 की सबसे सस्ती और बेहतरीन जगहों में कुछ और शहरों के नाम शामिल हैं जो की निचे दिए हैं ।

जैसे-उत्तर प्रदेश का वाराणसी, मध्य प्रदेश का महाकाल उज्जैन, हिमाचल प्रदेश का कसोल, राजस्थान का पुष्कर, मुंबई का लोनावला, अरुणाचल प्रदेश का ईटानगर, तमिलनाडु का कन्याकुमारी और ऊटी जैसे शहर इस लिस्ट में शामिल हैं।

सबसे सस्ती country घूमने के लिए कौन सी है

Cheapest Foreign Trip या कहें की सबसे सस्ता विदेश घूमने की जगह कौन सी है तो इन देशों की यात्रा आपके लिए सबसे सस्ती हो सकती है

  • नेपाल
  • वियतनाम
  • श्रीलंका
  • मलेशिया

उत्तर प्रदेश में घूमने के मशहूर सहर कौन से हैं ?

उत्तर प्रदेश मुग़ल कल में 1000 साल और अंग्रेज काल में 200 साल युद्ध और यातनाएं झेलने के बाद भी अपने संस्कृति को बचाने में सफल रहा ,  उत्तर प्रदेश सभ्यता, सांस्कृतिक विविधता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. यहां काशी, अयोध्या, मथुरा और चित्रकूट जैसे स्थान है जो धार्मिकता के लिए महत्वपूर्ण हैं. यहां पर अनेक पर्यटन स्थल हैं, जैसे कि राम मंदिर, संगम ,काशी विश्वनाथ मन्दिर, मथुरा, वृन्दावन, प्रयागराज, चित्रकूट और वाराणसी जैसे स्थल जो सांस्कृतिक धरोहर भी प्रस्तुत करते हैं.

उत्तर प्रदेश में कितने ऐतिहासिक स्थल है?


उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्त्व विभाग द्वारा संरक्षित घोषित 18 स्मारकों या स्थलों में जनपद झाँसी स्थित शिवालय, प्राचीन कोल्हू कुश मड़िया, चंपतराय का महल, उत्तर मध्यकालीन किला बंजारों का मंदिर, बेर, पिसनारी दायी मड, पठामढ़ी, टहरौली का किला, दिगारा गढ़ी तथा राम जानकी मंदिर शामिल हैं।

https://blog.adolx.com/2023/09/29/bank-se-paise-nikal-gaye-to-kya-karen
https://blog.adolx.com/2023/09/21/delete-photo-wapas-kaise-laye

Most popular movies in the world imdb

https://blog.adolx.com/2023/10/05/top-10-best-web-series-of-all-time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *