डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं, Android Smartphone Tips: गलती से डिलीट हो गई जरूरी फोटो या वीडियो?Free photo, file, video रिकवरी app कहाँ मिलेंगे , ऐसे पाएं वापस ,डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं, एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डिलीट हुईं फोटो और वीडियो को रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है। आप फोन के इन-बिल्ट फीचर से ही ऐसा कर सकते हैं। यदि आपका फोटो डिलीट होने के बाद ट्रैश में है तो उसे आप ३० दिन के अंदर पा सकते हैं
पहला विकल्प बिना किसी app के क्या है ?
स्मार्टफोन में डिलीट हुई फोटो को ऐसे पाएं वापस
स्मार्टफोन में डिलीट हुई फोटो और वीडियो को वापस पाने के लिए यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है। वे फोन के इन-बिल्ट फीचर की मदद से ही ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।
स्मार्टफोन के गैलेरी ऐप में एक स्पेसिफिक फोल्डर मिलता है, जिसमें डिलीट फोटो और वीडियो पहले 30 दिन तक उपलब्ध रहती हैं।
- सबसे पहले अपना एंड्रॉयड स्मार्टफोन ओपन करें।
- फिर गैलेरी ऐप ओपन कर लें।
- ऐसा करने के बाद स्क्रॉल करने नीचे आने पर आपको recently deleted फोल्डर मिलेगा।
- उस पर क्लिक करें। फिर उस फोटो को सिलेक्ट करें, जिसे रिस्टोर करना चाहते हैं। अब
- रिस्टोर बटन पर क्लिक करके उसे वापस मेन गैलेरी में ले आएं।
Google Photos के लिए अपनाएं यह तरीका
अगर आप गूगल फोटो ऐप यूज करते हैं तो वहां पर भी डिलीट हुईं फोटोज और वीडियो को रिस्टोर करने का ऑप्शन मिलता है। इसमें 60 दिनों तक डिलीट हुईं फोटो और वीडियो सेव रहती हैं।
- इसके लिए Google Photos ऐप ओपन करें।
- फिर Library टैब पर जाएं। अब Trash or bin ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- डिलीट आइटम को सिलेक्ट करें। फिर restore बटन प क्लिक करें।
दूसरा विकल्प है किसी रिकवरी app के द्वारा !
सबसे पहले आपको किसी डाटा रिकवरी मोबाइल अप्प को इनस्टॉल करना होगा उसके बाद आपको फिर उसे स्कैन फाइल के लिए क्लीक करना होगा , अब ये app आपके सारे डिलीट हुए फोटो , वीडियो , फाइल्स को स्कैन करना सुरु कर देगा , इस प्रोसेसे में काफी वक्त लग सकता है ||
अब जब आपके मोबाइल के सारे डिलीट फाइल , फोटो , वीडियो, की लिस्ट तैयार हो जाएगी तो आप उसमे से जरुरी डिलीट हुए फोटो , वीडियो, फाइल को सेलेक्ट करके उसे रिकवरी पर क्लिक करके वापस अपने फ़ोन में save कर सकते हैं |
डिलीट फाइल फ़ोन रिकवरी app का नाम क्या है ?
ये प्ले स्टोर पर कई नाम से मिल जाते हैं और लिमिटेड प्रयोग के लिए ही होते हैं | कई सारी फोटो रिकवरी app तो काम भी नहीं करती हैं |
पर हम आपको कुछ बड़ी कंपनी के फाइल रिकवरी app बता रहे हैं जिसे आप प्ले स्टोरे से भी इस्टॉल कर सकते हैं पर इनको प्रयोग करने के लिए पैसे भी देने पड़ सकते हैं |
Best file recovery android app
- Dr.Fone
- EaseUS
- DiskDigger photo recovery
- Dumpster
- UltData-Recover Photo,Chat Log
- EaseUS MobiSaver for Android Free
Free photo, file, video रिकवरी app कहाँ मिलेंगे ?
वैसे तो कुछ फाइल ही रिकवर करना है तो इसे प्ले स्टोर से download किया जा सकता है || पर अगर आप फ्री में इसे प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको एक टेलीग्राम app इनस्टॉल करना होगा उसमे एक चैनल है उसके अंदर Moded Android App मिल जायेगे ||
टेलेटेग्राम लिंक :- t.me/wifigiri
ऊपर दिए गए सारे app आपको यहीं डाउनलोड करने को मिल जायेगे और ये सरे app फ्री में प्रयोग कर सकते हैं ||
अब WhatsApp पर होगी आपकी PM मोदी से चैट, सीधे जुड़ने के लिए बस करना होगा ये छोटा सा काम