एक ही WhatsApp ऐप में चलाएं दो अकाउंट, बार-बार ऐप स्विच करने की झंझट खत्म
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा कमाल का फीचर लाया है जो यूजर्स को एक ही ऐप में दो अकाउंट इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। यह फीचर अभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया गया है।
अब कोई भी एक WhatsApp से दो नंबर से लॉगिन कर सकता है | ek whatsapp two mobile me kaise chalaye ये जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें | two number in one whatsapp
हाइलाइट्स
- WhatsApp पर कमाल का फीचर
- व्हाट्सऐप पर टू अकाउंट्स इन वन ऐप
- इस तरह कर पाएंगे इस्तेमाल
WhatsApp के एक्सपीरियंस को दोगुना करने के लिए कंपनी लगातार ही नए-नए फीचर्स लॉन्च क रही है। इसी क्रम को जारी रखते हुए अब एक और नया फीचर जारी किया गया है जिसके तहत एक साथ दो WhatsApp अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यूजर्स एक डिवाइस और एक ही ऐप में दो WhatsApp अकाउंट्स में लॉइगन कर सकते हैं।
मेटा के मुताबिक, यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा जो पर्सनल और वर्क प्रोफाइल्स के बीच स्विच करना चाहते हैं। इसके साथ यूजर्स को हर बार अकाउंट स्विच करने के लिए दो अलग-अलग फोन्स की जरूरत नहीं होगी। अब यह करना कैसे है, चलिए जानते हैं।
एक WhatsApp में दो अकाउंट कैसे इस्तेमाल करें
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और फिर ऊपर की तरफ राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करें।
- इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें और फिर अकाउंट पर टैप करें
- Add Account पर टैप करें और अपना दूसरा अकाउंट सेटअप करें।
- एक बार आपका दूसरा अकाउंट सेट हो जाए तो आप ऐप के ऊपर राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। फिर अकाउंट पर टैप कर अकाउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं।
यह सर्विस अभी केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध कराई गई है। यूजर्स को नया अपडेट आने वाले हफ्तों में मिलेगा। इसके साथ ही मेटा ने यूजर्स को केवल आधिकारिक ऐप ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इससे पहले कंपनी ने एक मल्टी-डिवाइस सर्विस पेश की थी जो यूजर्स को एंड्रॉइड टैबलेट, ब्राउजर या कंप्यूटर पर अपने अकाउंट्स को एक्सेस करने की अनुमति देता है। इसका मतलब है कि अब आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक साथ दो फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक ही फोन में चलाएं दो वॉट्सऐप अकाउंट:
जब आप Apps पर क्लिक कर देंगे तो आपको Dual Apps का विकल्प मिलेगा इस पर टैप कर दें। फिर आपको Create पर टैप करना है। इसके बाद ड्यूल ऐप सपोर्टेड ऐप्स में से WhatsApp को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Dual Apps के आगे टॉगल ऑन कर देना होगा और थोड़ा इंतजार करना होगा।
एक नंबर से कई व्हाट्सप्प कैसे चलाएं
एक ही नंबर से कई व्हाट्सप्प कैसे चलाएं इसके लिए आपको कई web.whatsapp.com पर जा कर व्हाट्सप्प लॉगिन करना पड़ेगा
सबसे पहले आपको web.whatsapp.com पर जाना पड़ेगा उसके बाद एक QR कोड दिखाई देगा जिसे स्कैन करके आप एक नंबर से कई व्हाट्सप्प चला सकते हैं |
can i open two whatsapp accounts in one number